10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ नियंत्रण कार्य में लगे 122 अभियंता

पटना. जल संसाधन विभाग ने रविवार से बाढ़ नियंत्रण का काम शुरू कर दिया. बाढ़ नियंत्रण के काम में विभाग ने एक-दो नहीं, बल्कि 122 अभियंताओं को लगाया है. आज से बाढ़ नियंत्रण कक्ष 30 अक्तूबर तक 24 घंटे काम करेगा. बाढ़-आपदा की सूचना में कहीं कोई चूक न रह जाये, इसके लिए बाढ़ नियंत्रण […]

पटना. जल संसाधन विभाग ने रविवार से बाढ़ नियंत्रण का काम शुरू कर दिया. बाढ़ नियंत्रण के काम में विभाग ने एक-दो नहीं, बल्कि 122 अभियंताओं को लगाया है. आज से बाढ़ नियंत्रण कक्ष 30 अक्तूबर तक 24 घंटे काम करेगा. बाढ़-आपदा की सूचना में कहीं कोई चूक न रह जाये, इसके लिए बाढ़ नियंत्रण कक्षों में विभाग ने अलग-अलग ‘बेतार-कक्ष’ भी स्थापित किये हैं. बेतार-कक्ष’ में जल संसाधन विभाग ने 21 अभियंता और कर्मचारियों को तैनात किया है.
बाढ़ संकट से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग जनवरी-फरवरी से ही तैयारी कर रहा था. विभाग में पहली बार ‘बाढ़ नियंत्रण व जल निकासी’ विंग का गठन किया है. विभाग ने इस विंग को मात्र बाढ़ नियंत्रण की ही जिम्मेवारी दी है. बाढ़ को ले कर बने नियंत्रण कक्ष का प्रमुख बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार को बनाया गया है.
इस बार जल संसाधन विभाग ने बाढ़ नियंत्रण केंद्र में कई अमूलचूल परिवर्तन भी किये हैं. नियंत्रण केंद्रों के संचालन का दायित्व बाढ़ नियंत्रण योजना एवं मॉनिटरिंग के चार-चार अंचलों को सौंपा गया है. बाढ़ नियंत्रण केंद्रों में तैनात अभयंता-अधिकारी इस बार किसी भी हाल में कोई लापरवाही नहीं बरत पायेंगे. उनके एक-एक काम पर निगरानी के लिए बाढ़ नियंत्रण केंद्रों में सीसी टीवी कैमरें लगाये गये हैं.
इस बार बाढ़ नियंत्रण केंद्रों का
संचालन पूर्व के वर्षों की भांति सरकारी दफ्तर के स्टाइल में नहीं होगा. केंद्रों पर अभियंता और अधिकारियों को चार-चार पालियों में आठ-आठ घंटे काम करना होगा. हर पाली की निगरानी के लिये एक-एक कार्यपालक अभियंता को प्रभारी भी बनाया गया है. इस बार मुख्य केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ विशेषज्ञ 12 अभियंताओं कोलगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें