दनियावां : वर्षा जल का संचलन और सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बिहार के सभी आहार,पोखर व तलाबों की खुदाई 25 फिट गहरा कर नहर के माध्यम से नदी से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता व ग्राम क्रांति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक पिंटू चंद्रवंशी 30 जून से जल सरक्षण यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए चंद्रवंशी ने सोमवार को दनियावां प्रखंड में सघन जनसंपर्क चलाया और कहा की यह यात्रा 30 जून को पटना से शुरू होगी. एक जुलाई को जहानाबाद, दो को अरवल, तीन को औरंगाबाद और चार को गया व पांच को नवादा जिले में जल संरक्षण यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.