profilePicture

जलस्तर 180 फुट नीचे

नहर में पानी नहीं आने से सिंचाई व्यवस्था ठप, िकसान परेशान दुल्हिनबाजार : धान का कटोरा कहा जाने वाला इलाके के सभी किसान नहर में पानी व पर्याप्त वर्षा नहीं होने से सूखा के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं. अनुमान लगाया गया था कि 18 जून तक मॉनसून आ जायेगी, पर अभी तक नहीं आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:14 AM
नहर में पानी नहीं आने से सिंचाई व्यवस्था ठप, िकसान परेशान
दुल्हिनबाजार : धान का कटोरा कहा जाने वाला इलाके के सभी किसान नहर में पानी व पर्याप्त वर्षा नहीं होने से सूखा के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं. अनुमान लगाया गया था कि 18 जून तक मॉनसून आ जायेगी, पर अभी तक नहीं आयी. रोहिणी नक्षत्र से कृषि कार्य की शुरुआत होती थी, लेकिन इस वर्ष पानी की अभाव में अभी तक धान की बिचड़ा खेतों में नहीं डाला गया है.
जबकि रोहिणी नक्षत्र बीत गया. अब किसानों को आद्रा नक्षत्र का इंतजार है. यदि यही स्थिति रही तो धान की उपज इलाके में ठीक नहीं होगी. एक ओर इस इलाके में भूमिगत जलस्तर लगभग 180 फुट नीचे है, जो जून में जलस्तर में गिरावट के कारण हैंडपंप भी पानी देना बंद दी है. नहर में पानी नहीं आने से सिंचाई व्यवस्था ठप है.
सभी खेतों में दरार पड़ चुकी है. वहीं थोड़ी वर्षा के कारण ऊमस बढ़ने से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है. किसान गरमी से बचने के लिए घर छोड़कर पेड़ों के नीचे रह रहे हैं. किसानों का एकमात्र सहारा खेती होती है. खेती में अत्यधिक गरमी व बारिश में कमी के कारण खुले दरारों को देख कर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version