Advertisement
जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
डीआइजी के आदेश पर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी मोकामा : थाना क्षेत्र के मरांची निवासी मनोज कुमार के साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गयी. मनोज से बेगूसराय, भागलपुर व पटना में जमीन दिलाने के नाम पर ठगों ने 18 लाख रुपये ठग लिये. महीनों गुजर जाने के बाद भी […]
डीआइजी के आदेश पर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी
मोकामा : थाना क्षेत्र के मरांची निवासी मनोज कुमार के साथ जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गयी. मनोज से बेगूसराय, भागलपुर व पटना में जमीन दिलाने के नाम पर ठगों ने 18 लाख रुपये ठग लिये. महीनों गुजर जाने के बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई, तब उसे ठगी का एहसास हुआ. थक हार कर उसने मरांची थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में ठगी के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
मामले में पीड़ित ने एएसपी, ग्रामीण एसपी और एएसपी से भी कार्रवाई की गुहार लगायी थी. महीनों गुजर जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब पीड़ित ने डीआइजी से कार्रवाई की गुहार लगायी. डीआइजी के आदेश के बावजूद मरांची थाने की पुलिस ने अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है.
पीड़ित मोकामा में पैथोलॉजी लैब चलाते हैं.
उन्होंने बताया कि हमसे किस्तों में 18 लाख रुपये की वसूली की गयी. जब जमीन की रजिस्ट्री मेरे नाम पर नहीं करायी गयी, तब हमने रुपये वापसी का दबाव बनाया. दबाव बढ़ता देख मरांची निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पांच बार चेक से भुगतान करने का आश्वासन देकर हमें अपने खाते का चेक भी दिया.
लेकिन, हर बार चेक बाउंस होता चला गया. पीड़ित ने बताया कि वह मामले को लेकर एक बार फिर डीआइजी से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement