रमजान माह प्रेम और सौहार्द का प्रतीक

पटना : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में सोमवार को संघ के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें 500 लोगों ने हिस्सा लिया. समारोह में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना आपसी प्रेम, भाईचारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:16 AM
पटना : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में सोमवार को संघ के अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें 500 लोगों ने हिस्सा लिया. समारोह में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना आपसी प्रेम, भाईचारा व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने रमजान की मुबारकवाद दी.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि जिस तरह हम सभी इस इफ्तार पार्टी में जुट कर आपसी सौहार्द, भाईचारा का परिचय दे रहे हैं. ठीक उसी तरह हमें देश व प्रदेश के विकास के लिए भी एकजुट होकर काम करना चाहिए.
अवसर पर नाजिम इमारत-ए-शरिया के मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, डॉ मो शमीम, पूर्ण एमएलसी गुलाम गौस, पूर्व एमएलसी अली अरशद, मौलाना मजहरूल हक अरबी व परसियन विवि के कुलपति मॉवेन कॉवेल, सचिव मो. साबिर, विनय कुमार सिन्हा, रास बिहारी प्रसाद, अरविंद कुमार, शैलेश प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version