Loading election data...

27 को रांची जायेंगे नीतीश, जदयू-झाविमो समर्थक एक साथ जुटेंगे

पटना/रांची : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जून को रांची जायेंगे. श्री कुमार जदयू-झाविमो की एक संयुक्त संगोष्ठी में शिरकत करेंगे़. दोनों पार्टियों ने विस्थापन-पुनर्वास पर संगोष्ठी का आयोजन किया है. इसमें झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जदयू अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी मौजूद रहेंगे. संगोष्ठी में जदयू और झाविमो समर्थकों के अलावा प्रबुद्ध और सामाजिक कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:30 AM
पटना/रांची : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 जून को रांची जायेंगे. श्री कुमार जदयू-झाविमो की एक संयुक्त संगोष्ठी में शिरकत करेंगे़. दोनों पार्टियों ने विस्थापन-पुनर्वास पर संगोष्ठी का आयोजन किया है. इसमें झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जदयू अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी मौजूद रहेंगे. संगोष्ठी में जदयू और झाविमो समर्थकों के अलावा प्रबुद्ध और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया
गया है.
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि विस्थापन और पुनर्वास राज्य की बड़ी समस्या है. केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण चुनौती और भी बढ़ी है. कॉरपोरेट परस्त सरकार की नजर गरीबों की जमीन पर है. संगोष्ठी के माध्यम से विस्थापन के खिलाफ व्यापक गोलबंदी और आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
कौड़ी के दाम किसानों की जमीन खरीदने का षड्यंत्र करनेवाली जनविरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगूल फूंका जायेगा. दोनों ही पार्टियां भावी कार्यक्रम तय करेंगी.

Next Article

Exit mobile version