मोदी के रास्ते चल रहे हैं नीतीश: रामा नाग

पटना : पटना आर्ट्स कॉलेज आंदोलन के समर्थन में जेएनयूएसयू के महासचिव व आइसा नेता रामा नागा व पूर्व महासचिव चिंटु कुमारी एक दिवसीय अनशन पर बैठे. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर चल रही है. जिस प्रकार से जेएनयू सहित कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:30 AM
पटना : पटना आर्ट्स कॉलेज आंदोलन के समर्थन में जेएनयूएसयू के महासचिव व आइसा नेता रामा नागा व पूर्व महासचिव चिंटु कुमारी एक दिवसीय अनशन पर बैठे. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर चल रही है. जिस प्रकार से जेएनयू सहित कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों के खिलाफ केंद्र सरकार ने युद्ध थोप रखा है. नीतीश सरकार पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्रों के प्रति लगातार उपेक्षा का रवैया व दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. छात्र नेताओं ने कहा कि पटना आर्ट्स कॉलेज का मामला हो या फिर पटना विश्वविद्यालय के अन्य विभागों का, छात्र आंदोलन के प्रति प्रशासन का रवैया बेहद संवेदनहीन है.
उन्होंने मांग की एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार सहित सभी छात्र नेताओं पर से मुकदमा वापस ली जाए. दोनों छात्र नेता मंगलवार को जेल में बंद छात्र नेताओं से मुलाकात करेंगे. छात्र नेताओं ने कहा कि टॉपर घोटाले की वजह से आज बिहार की जग हंसाई हो रही है. पिछले दस वर्षों से से बिहार के शैक्षणिक क्षेत्र में राजनीतिक संरक्षण व कनेक्शन में खुलकर फर्जीवाड़ा का खेल जारी है. इसकी जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version