इंटर टॉपर्स घोटाला बिहार के लिए कलंक : डॉ रघुवंश
भगवानपुर : टॉपर्स घोटाला मामला सरकार के माथे का कलंक हो गया है. यह ऐसा कलंक है कि सब लोगों को मिल जुल कर मिटाने का काम करना होगा, नहीं तो बिहार के मेधावी छात्र-छात्राएं भी देश भर में संदेह के घेरे में हैं. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ […]
भगवानपुर : टॉपर्स घोटाला मामला सरकार के माथे का कलंक हो गया है. यह ऐसा कलंक है कि सब लोगों को मिल जुल कर मिटाने का काम करना होगा, नहीं तो बिहार के मेधावी छात्र-छात्राएं भी देश भर में संदेह के घेरे में हैं. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में भगवानपुर अड्डा चौक पर पत्रकारों से एक भेंट वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि मीडिया का कमाल है कि इस जघन्य अपराध का उद्भेदन किया. इसके लिए मीडिया जगत के लोग धन्यवाद के पात्र हैं.
मामले में सख्त कार्रवाई कर ही इस कलंक से बचाया जा सकता है. यह गंभीर चिंता का विषय है कि वर्षों से यह हेरा-फेरी चल रही थी
और बीच में पकड़ा
नहीं जा सका. इसे और गहराई से छानबीन कर इससे संबंधित जितने भी व्यक्ति कसूरवार हैं, उनपर सख्त कार्रवाई हो ताकि फिर कोई इस तरह की पुनरावृत्ति करने का साहस न कर सके. डॉ सिंह ने कहा कि पिछले साल भी इस तरह का उद्भेदन हुआ, लेकिन सुना जा रहा है कि लोगों ने ले-देकर रफा-दफा कर दिया.