पटना : केंद्रीय दूर संचार मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकरप्रसाद नेमंगलवारको कहा कि योग को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. योग राजनीति और सत्ता या विपक्ष से ऊपर है. इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
रविशंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप मेंराजधानी पटनाके गांधी मैदान में पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम राजनीति करते हैं तो चुनाव लड़ेंगे, चुनाव में हारेंगे और जीतेंगे. योग तो मानव को जाेड़ने की सेतु है. यह पूरे देश को जोड़ता है.
केंद्रीयमंत्री ने कहा कि दुनिया में योग जायेगा तो दुनिया के लोग भारत की ओर देखेंगे. इससे वे यहां की ऋषि- मनिषियों को जानेंगे. योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को लाखों लोगों के साथ योग करते देखेंगे तो इससे देश का सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पतंजली ने योग को आंदोलन का रूप दिया. उन्होंने लोगों से योगी बनने अौर योग प्रेमी बनाने का आज संकल्प लेने का आह्वान किया.
इस मौके पर इशारे ही इशारे में मुख्यमंत्री का विरोध किया गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जहां इस योग पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी.वहीं विधानसभा में विरोधी दल के नेता डाॅ. प्रेम कुमार ने सीधे सीएम को योग दिवस में शामिल नहीं होने के लिए विरोध किया. कार्यक्रम के समापन के बाद डा प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योग पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में उन्हें शामिल होना चाहिए था.