पटना : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने कोई औपचारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया बावजूद इसके केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग को ‘वैश्विक कार्यक्रम’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव उन केंद्रीय मंत्रियों में रहे जिन्होंने आज राज्य में अलग अलग कार्यक्रमों में योग सत्र में हजारों लोगों की अगुवाई की.
योग से बढ़ती है एकता-रविशंकर
राज्य की राजधानी के गांधी मैदान में योग सत्र के इतर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कितंदुरुस्त रहने की इस प्राचीन पद्धति को बड़े पैमाने पर आयोजित करने से लोगों के बीच एकता को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने योग को वैश्विक कार्यक्रम बनाने के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ की. विश्व योग दिवस पर सैकड़ों देशों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
कई वरिष्ठ नेताओं ने लिया योग में भाग
केंद्रीय सूक्ष्म ,लघु एवं मंझौले उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना के कंकड़बाग इलाके में आयोजित योग सत्र में लोगों का साथ दिया, उनके सहयोगी मंत्री रामकृपाल यादव ने मुजफ्फरपुर में योग किया. संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने नीतीश कुमार सरकार पर इस आधार पर योग का विरोध करने के लिए हमला बोला कि यह भाजपा और केंद्र की राजग सरकार का एक प्रचार अभियान है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार नाराजगी समझ सकता हूं, लेकिन योग से नहीं.