Loading election data...

बिहार में शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग का उत्तर बिहार को अलर्ट

पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हल्की व तेज बारिश होगी, लेकिन उत्तर बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दो दिनों से मॉनसून आने के बाद भी पटना, भागलपुर, गया व पूर्णिया में बारिश नहीं हो रही थी अौर अधिकतम तापमान बढ़ता जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:10 PM

पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हल्की व तेज बारिश होगी, लेकिन उत्तर बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दो दिनों से मॉनसून आने के बाद भी पटना, भागलपुर, गया व पूर्णिया में बारिश नहीं हो रही थी अौर अधिकतम तापमान बढ़ता जा रहा था. इस कारण से ऊमस भी बढ़ी हुई थी, लेकिन मंगलवार की दोपहर अचानक से मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, सारण, गोपालगंज, ईस्ट व बेस्ट चंपारण सहित पूरे नार्थ बिहार को अलर्ट किया है और आपदा विभाग व सभी जिला के जिलाधिकारी को इसकी सूचना भी भेजी गयी है.

पटना में देर शाम हुई बारिश

मॉनसून आने के बाद भी मंगलवार को पटनावासियों को ऐसा लगा कि अाज भी बारिश नहीं होगी और ऊमस में ही रहना पड़ेगा, लेकिन शाम चार बजते ही मौसम में काफी बदलाव आया और चारों ओर अंधेरा छाने लगा. इस बीच पटना जिला के कई हिस्सों में बारिश शुरू भी हो गयी, लेकिन पटना सेटर में बस हवा के साथ बादल उड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे. थोड़ी में हवा की गति धीमी हुई और बादल ठहर गया, बारिश होने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे बारिश देर शाम में 17.2 एमएम हुई है. आज बादलों की हाइट दोपहर तक पांच किलो मीटर से ऊपर थी, लेकिन शाम में वहीं बादल नीचे आ गये.

कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में 17.2 एमएम, गया 32.6 एमएम, भागलपुर 25.7, पूर्णिया 83.7 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. विभाग के निदेशक ने बताया कि बिहार में मॉनसून मजबूत हुआ है. अगले 48 घंटे तक नार्थ बिहार में भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना सहित बाकी जिलों में भी अगले 48 घंटों में हल्की व तेज बारिश होती रहेगी. मौसम के बदले मिजाज से अब लोगों को गरमी से राहत भी मिलेगी. एके सेन, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक.

Next Article

Exit mobile version