लालू यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. लालू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले को लेकर कहा, डिफेंस में एफडीआइ का प्रवेश देश के लिए एक बड़ा कदम है. एफडीआइ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 9:27 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. लालू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले को लेकर कहा, डिफेंस में एफडीआइ का प्रवेश देश के लिए एक बड़ा कदम है. एफडीआइ में खुली छूट देकर मोदी सरकार ने फिर अपने आप को ग़रीब और किसान विरोधी साबित कर दिया है.

लालू ने लगाया आरोप

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पीएम की कथनी और करनी में कोई तालमेल नहीं है. लालू प्रसाद के ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस देश को विदेशियों के हाथ सौंप रही है. लालू ने कहा कि रक्षा विभाग एक बेहद संवेदनशील सेक्टर है और इसमें विदेशी निवेश को बढ़ावा देना ठीक नहीं है. लालू ने कहा है कि मोदी सरकार विदेश नीति और देश की सुरक्षा को लेकर समझौता कर रही है जो ठीक नहीं है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा है कि अधिकांश पार्टी सीबीआइ जांच की डर से एफडीआइ का विरोध कर रही है. इस मामले में कुछ लोग वोट नहीं किया, पर कांग्रेस ने बैक डोर से जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version