बिना प्रवेशपत्र के सुरक्षित क्षेत्रों में नहीं होगा प्रवेश

पटना : उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को लेकर डीएम एसके अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि 24 जून को आद्री के रजत जयंती समारोह में शामिल होने उपराष्ट्रपति पटना पहुंच रहे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 5:25 AM
पटना : उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को लेकर डीएम एसके अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को तैयारी की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि 24 जून को आद्री के रजत जयंती समारोह में शामिल होने उपराष्ट्रपति पटना पहुंच रहे है.
डीएम ने निर्देश दिया कि बिना प्रवेशपत्र के सुरक्षित क्षेत्रों में किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. पटना मध्य के सिटी एसपी को आदेश दिया है कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों व मीडिया सहित संबंधित व्यक्तियों की जांच कर प्रवेशपत्र जारी करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पटना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल यानी होटल मौर्या तक कारकेट के साथ सभी जीवनरक्षक दवाइयां, चिकित्सक दल व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से होटल मौर्या तक आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित करें. वहीं, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि रूट का निरीक्षण करें और उपेक्षित मरम्मती व सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version