सीएम व शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

पटना : वर्ष 2011 के बाद प्रशिक्षिण प्राप्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए पुन: द्वितीय एसटीईटी व बीटीईटी आयोजित कराने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व उन्होंने सचिवालय के पास मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. उनका कहना था कि 2011 से 2016 के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 5:26 AM
पटना : वर्ष 2011 के बाद प्रशिक्षिण प्राप्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए पुन: द्वितीय एसटीईटी व बीटीईटी आयोजित कराने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व उन्होंने सचिवालय के पास मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.
उनका कहना था कि 2011 से 2016 के बीच काफी लोग प्रशिक्षित हो चुके हैं और बेरोजगार गो चुके हैं. दूसरी ओर सरकार को स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की काफी आवश्यकता भी है. यदि सरकरा 2011 के एसटीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार को ही मौका देते रहेगी तो 2011 से 16 तक के प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों के ‌भविष्य को क्या होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जुबैर आलम, अमितेश कुमार, इफ्तेखार, संजीत उपाध्याय, धीरज कुमार, बालमुकुंद, अजय, चंदन झा, अनीसा बेगम, रिंकी, अन्नु, गुड़िया हसन आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version