बिहार : वर्ष 2017 से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं में बदलेगा पैटर्न !
पटना : वर्ष 2017 से इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं में बदलाव किया जा सकता है. इसकी तैयारी अभी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. परीक्षा पैटर्न को पारदर्शी और कदाचार मुक्त करने के लिए बिहार बोर्ड ने मंगलवार को सीबीएसइ से संपर्क किया है. सीबीएसइ से प्लस टू और 10वीं […]
पटना : वर्ष 2017 से इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं में बदलाव किया जा सकता है. इसकी तैयारी अभी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. परीक्षा पैटर्न को पारदर्शी और कदाचार मुक्त करने के लिए बिहार बोर्ड ने मंगलवार को सीबीएसइ से संपर्क किया है. सीबीएसइ से प्लस टू और 10वीं के परीक्षा पैटर्न की जानकारी ली गयी. सूत्रों के अनुसार सीबीएसइ की ओर से परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक में बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में बताया गया है.
कोडिंग सिस्टम होगा लागू : सीबीएसइ की तरह बिहार बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में भी कोडिंग सिस्टम लागू होगा. हर उत्तर पुस्तिका पर छात्रों के नाम, काॅलेज-स्कूल के नाम, रोल नंबर, रोल कोड को हटा दिया जायेगा. एक कोड दिया जायेगा. इस कोड पर ही मूल्यांकन की प्रक्रिया की जायेगी. इससे किसी भी उत्तर पुस्तिका को पहचानना मुश्किल हो जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सीबीएसइ से किया संपर्क
प्रश्नपत्रों के चार सेट होंगे तैयार
सीबीएसइ पैटर्न पर इंटर की परीक्षा हो, इसके लिए 2017 में प्रश्नपत्र को चार सेटों में तैयार किया जा सकता है. चार सेटों में प्रश्न पत्र रहने से कदाचार को आसानी से रोका जा सकेगा. सीबीएसइ में एबीसीडी के क्रम में प्रश्न पत्र तैयार किये जाते हैं. परीक्षार्थी को उसी क्रम में प्रश्नपत्र दिये जाते हैं.
सीबीएसइ के इस पैटर्न को भी बिहार बोर्ड अपना सकता है.सभी बोर्ड से डाटा हम इकट्ठा कर रहे हैं. कहां पर किस तरह से परीक्षा ली जाती है, इसकी जानकारी ली जा रही है. इसके बाद कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. फिर परीक्षा में बदलाव किया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति