न्यू बाइपास नाले का निर्माण पर प्रोपर करें निगरानी : आयुक्त
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता से कहा है कि एनएचएआइ द्वारा न्यू बाइपास नाले को प्री-फैब्रीकेटेड नाले के रूप में बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसकी सफाई को लेकर एजेंसी के पास कोई कार्ययोजना नहीं है. इसका खुलासा रविवार को प्रधान […]
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता से कहा है कि एनएचएआइ द्वारा न्यू बाइपास नाले को प्री-फैब्रीकेटेड नाले के रूप में बनाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसकी सफाई को लेकर एजेंसी के पास कोई कार्ययोजना नहीं है. इसका खुलासा रविवार को प्रधान सचिव के भ्रमण के दौरान हुआ है.
अब नगर आयुक्त ने इओ व इइ को निर्देश दिया है कि सात दिनों में फैब्रीकेटेड नाला में कितनी दूरी और साइज के चैंबर बनाने का रिपोर्ट, नाले में कंकड़बाग से मिलने वाले नाला व रोड कहां-कहां हैं, इसकी सूची उपलब्ध कराए. साथ ही मीठापुर व कंकड़बाग को मिलाने वाले नाले और योगीपुर नाले के लेबल को ध्यान में रखना है.