Advertisement
वाया दीघा ब्रिज दानापुर-सहरसा नयी ट्रेन आज से
पटना : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु बुधवार को रेल भवन, नयी दिल्ली से रिमोट से गाड़ी सं. 13205/13206 दानापुर और सहरसा के बीच (वाया दीघा ब्रिज) एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.वहीं वे कोसी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 18697/98) का पूर्णिया कोर्ट तक और जानकी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15283/84) का कटिहार तक […]
पटना : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु बुधवार को रेल भवन, नयी दिल्ली से रिमोट से गाड़ी सं. 13205/13206 दानापुर और सहरसा के बीच (वाया दीघा ब्रिज) एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.वहीं वे कोसी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 18697/98) का पूर्णिया कोर्ट तक और जानकी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15283/84) का कटिहार तक विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे. समारोह में सहरसा स्टेशन पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं विधायक अरुण कुमार सहित रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे.
दानापुर और सहरसा के बीच चलनेवाली ट्रेन का परिचालन उद्घाटित स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा. यह ट्रेन सहरसा से 15.15 बजे खुल कर 21.30 बजेदानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर और सहरसा से 23 जून से किया जायेगा. गाड़ी सं. 13205 सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस सहरसा से 23.35 बजे खुल कर 05.45 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए 06.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 13206 दानापुर-सहरसा एक्सप्रेस दानापुर से 09.25 बजे खुल कर 09.40
बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर पर रुकते हुए 15.30 बजेसहरसा पहुंचेगी.
कोसी एक्स का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार
18697/98 पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक किया जा रहा है. 22 जून को पटना से खुलने वाली गाड़ी 18698 पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट तक जायेगी. समय व ठहराव पूर्ववत रहेगा. 18698 कोसी एक्सप्रेस पटना से चल कर सहरसा 22.30 बजे पहुंचेगी व 22.55 बजे खुल कर 01.15 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 18697 कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 02.30 बजे खुल कर 04.35 बजे सहरसा पहुंचेगी और यहां से 05.00 बजे पटना के लिए खुलेगी.
जानकी एक्सप्रेस का कटिहार तक विस्तार
गाड़ी सं. 15283/84
जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार कटिहार तक किया जा रहा है. 23 जून को जयनगर से खुलने वालीगाड़ी सं. 15284 जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस कटिहार तक जायेगी. इस गाड़ी का जयनगर और सहरसा के बीच समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement