Advertisement
मोदी बतायें योग में शराब पीने की अनुमति दी जाती: संजय सिंह
पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि योग दिवस आयोजन नही, एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट के माध्यम से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया. उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी से सवाल किया वह बतावे कि क्या योग में शराब पीने की अनुमति […]
पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि योग दिवस आयोजन नही, एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट के माध्यम से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया.
उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी से सवाल किया वह बतावे कि क्या योग में शराब पीने की अनुमति दी जाती है? अगर नहीं तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी का दायित्व नहीं हैं कि योग दिवस के उपलक्ष्य में शराब की खरीद-बिक्री पर पहले पाबंदी लगायी जाये. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हर चीज को एक इवेंट में बदल कर मूल विषय से ध्यान भटकाया जाता है.
उन्हाेंने कहा कि योग एक दिन का नही बल्कि जीवन पद्धति है और इसे रोज किया जाता है और जीवन में शामिल किया जाता है. योग को एक पार्टी से जोड़ने का घृणित काम हो रहा है. इसलिए इस योग पर अंगुलियां उठ रही है. योग एक स्वेच्छा का विषय है और जब तक इच्छा नही होगी तब तक कोई योग नही कर सकता है. फिलहाल पूरे देश में योग के केंद्र में दो लोग हैं. एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे योग सीखा कर अब घूम-घूम कर नूडल्स बेच रहे स्वामी बाबा रामदेव.
पीएम मोदी योग को लेकर पूरी दुनिया में अपनी राजनीति चमका रहे है. इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से 21 जून का दिन भी निर्धारित कर दिया. वही बाबा रामदेव ने भारत योग के जरीये अपना बिजनेस बढ़ाया है. सुशील मोदी जी को योग की इतनी ही चिंता थी तो मुंगेर योग विश्वविद्यालय की उपेक्षा क्यो हो रही है ? इस पूरे कार्यक्रम में कही भी इस विश्वविद्यालय का नाम तक नहीं है जबकि मुंगेर विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement