ऑटो व बस की रेंडम जांच

पटना : आरटीओ के आंकड़ों को देखें, तो पटना में 15 साल से पुरानी गाड़ियों की संख्या 85 हजार हैं, जिसे पकड़ने के लिए राजधानी में 22 जून तक अभियान चलाया गया. लेकिन, एक भी गाड़ी नहीं पकड़ी गयी. ऐसे में अब प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑटो व बस की रेंडम जांच का आदेश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 6:59 AM
पटना : आरटीओ के आंकड़ों को देखें, तो पटना में 15 साल से पुरानी गाड़ियों की संख्या 85 हजार हैं, जिसे पकड़ने के लिए राजधानी में 22 जून तक अभियान चलाया गया. लेकिन, एक भी गाड़ी नहीं पकड़ी गयी. ऐसे में अब प्रमंडलीय आयुक्त ने ऑटो व बस की रेंडम जांच का आदेश दिया है.
इसकी जानकारी जांच में लगे अधिकारियों के अलावे किसी को नहीं होगी. इसके लिए सात टीमें बनायीजायेगी. जांच में पकड़ी गयी 15 साल पुरानी गाड़ियों को जब्त कर उसके मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही कोई भी डीटीओ के व्हाट्स अप नंबर 9471472658 पर अधिक धुआं देने वाली व पुरानी गाड़ियों की तसवीर खींच कर भेज सकता है.

Next Article

Exit mobile version