10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम में भी हो ओपीडी की व्यवस्था, मंथन

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों को शाम में भी ओपीडी की सुविधा मिले, इस पर मंथन शुरू किया गया है. बुधवार को प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने विभागाध्यक्ष व रोगी कल्याण समिति के कार्यकारी सदस्यों की बैठक में यह प्रस्ताव रखा. जिसमें […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब मरीजों को शाम में भी ओपीडी की सुविधा मिले, इस पर मंथन शुरू किया गया है. बुधवार को प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने विभागाध्यक्ष व रोगी कल्याण समिति के कार्यकारी सदस्यों की बैठक में यह प्रस्ताव रखा. जिसमें कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में संध्या पाली में शाम तीन से पांच बजे तक हर विभाग में ओपीडी चले, इस पर मंथन हुआ. बैठक में नालंदा मेिडकल कॉलेज एवं अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को लेकर चर्चा हुई. रोगी कल्याण समिति के कार्यकारी सदस्यों ने खासतौर पर ओपीडी के साथ ओटी व इमरजेंसी की व्यवस्था पर चर्चा की.
लिफ्ट लगाने पर विचार
अस्पताल के मुख्य भवन में लिफ्ट लगाने, दुधिया रोशनी वाला एलइडी बल्ब लगाने, ऑक्सीजन के भंडारण के लिए अलग रूम बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई . जिसमें विभागाध्यक्ष ने बाथरूम की समस्या को लेकर सर्वे कराने व मरम्मत कराने, पेयजल-बिजली की व्यवस्था को सुधारने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. विभागाध्यक्षों ने मरीजों को बगैर रि-प्लेसमेंट के ब्लड उपलब्ध कराने की बात भी कही. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नृपेंद्र नारायण सिन्हा, शिशु रोग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह, मेडिसिन के डॉ उमाशंकर प्रसाद आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें