शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता थे गुरु महाराज : तोगड़िया

गुरु महाराज का बलिदान हिंदुत्व की रक्षा के लिए पटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मत्था टेका, जहां तख्त के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया. धर्म प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:05 AM
गुरु महाराज का बलिदान हिंदुत्व की रक्षा के लिए
पटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मत्था टेका, जहां तख्त के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा ने आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया.
धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने उनका स्वागत किया. दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद अपने विचार प्रगट करते हुए तोगड़िया ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता थे. हिंदूत्व की रक्षा के लिए गुरु महाराज ने पिता-पुत्र की कुरबानी दी है.
हम भी गुरुघर में हिंदूत्व की रक्षा के लिए अरदास करने आये है. हिंदू धर्म की रक्षा का आशीर्वाद लेना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन के भटके लोगों को सही मार्ग दिखाया है.
उनका बलिदान हिंदू धर्म की रक्षा के लिए व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ बिहिप के केंद्रीय मंत्री ओम प्रकाश गर्ग, चंपत राय, राघवन व राजेंद्र जी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version