बिहार : मसौढ़ी के बीडीओ से 20 लाख की मांगी रंगदारी, नक्सली के नाम पर भेजा गया है पत्र

मसौढ़ी : बीडीओ को माओवादी के हवाले से धमकी मिले चंद दिन ही बीते थे कि बुधवार को फिर उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गयी है. पैसा नहीं देने पर 10 दिनों के भीतर पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी है. इधर बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:06 AM
मसौढ़ी : बीडीओ को माओवादी के हवाले से धमकी मिले चंद दिन ही बीते थे कि बुधवार को फिर उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गयी है. पैसा नहीं देने पर 10 दिनों के भीतर पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी है.
इधर बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बुधवार की देर शाम इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला के सिगौड़ी थाने के सिंगोड़ी गांव के वार्ड-13 के निवासी मुंशी साव के पुत्र मुकेश कुमार व स्‍वर्गीय भगवान साव के पुत्र कृष्ण कुमार के हवाले से डाक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पूर्व में उनके द्वारा कही गयी बात पर उन्होंने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया और न ही कोई सूचना दी, बल्कि प्रशासन से पूरी सुरक्षा की मांग की. पत्र में दस दिनों के भीतर 20 लाख रुपये सिगौड़ी थाने को पहुंचा देने की बात कहते हुए यह कहा गया है कि वहां से हमें रकम मिल जायेगी.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस बीच जब सिगौड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि करीब एक पखवारे पूर्व ही कथित भाकपा (माओवादी) के हवाले से बीडीओ को नौकरी छोड़ देने की धमकी भरा पत्र दिया गया था और कुछ दिन बाद ही माओवादी के मगध जोन के प्रवक्ता बलराज ने उक्त धमकी भरे पत्र का खंडन कर कहा था कि उक्‍त धमकी संगठन की ओर से नहीं दी गयी है. उसके नाम पर धमकी भरे पत्र को देनेवाले की पहचान कर संगठन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version