आज से आइजीआइएमएस में जांच 20 प्रतिशत महंगी, दवाएं सस्ती
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में लगायी गयी डायोग्नोस्टिक जांच का शुल्क 20 फीसदी महंगा कर दिया गया है. यानी तय से रेट से 20 प्रतिशत अधिक रुपये लिये जायेंगे. ऐसे में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. महंगे दरों पर ली जाने वाली शुल्क बुधवार की आधी रात 12 बजे यानी […]
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में लगायी गयी डायोग्नोस्टिक जांच का शुल्क 20 फीसदी महंगा कर दिया गया है. यानी तय से रेट से 20 प्रतिशत अधिक रुपये लिये जायेंगे. ऐसे में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. महंगे दरों पर ली जाने वाली शुल्क बुधवार की आधी रात 12 बजे यानी गुरुवार से लागू कर दिया गया है. जांच महंगी होने के बारे अफसरों का तर्क यह है कि वर्तमान में न केवल जांच मशीनें तथा उपकरणों की कीमत बढ़ी है, बल्कि मैनपावर का खर्च भी बढ़ा है. यही वजह है कि जांच महंगा कर
दिया गया है. ऐसे में आइजीआइएमएस के शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह ने बताया कि जांच बढ़ाने से गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अधिकांश मरीजों को डायग्नोस्टिक जांच की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इन जांच के महंगे हो जाने से मरीजों की आर्थिक बोझ पड़ेगा.
यह जांच हुई महंगी : डायग्नोस्टिक के अंतर्गत ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, पैथॉलोजी, माइक्रोबॉयलोजी, रेडियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री आदि जांच 20 प्रतिशत महंगी हो गयी हैं.
बैठक में हुआ फैसला, कैंसर की दवाओं पर 25, तो अन्य पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब अस्पताल में स्थित अमृत यानी अपर डेवलप मेडिसिन रिवाइवल इंप्लांट फॉर ट्रीटमेंट योजना के तहत मेडिसिन शॉप में खोलने का निर्णय लिया गया है. इस मेडिसिन शॉप भी सभी तरह की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी, जहां 25 से 70 प्रतिशत तक की छूट पर दवाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी. इसका निर्णय बुधवार को दवा कंपनी व अस्पताल के डायरेक्टर के बैठक के बाद लिया गया.
आइजीआइएमएस में बुधवार को अमृत योजना के तहत हिंदुस्तान लस्टे लिमिटेड के सदस्यों ने मेडिसिन शॉप खोले को लेकर निरीक्षण किया. करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद कंपनी ने ओपीडी के सामने वाली जगह का चयन किया.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एग्रीमेंट होने के बाद कुल 90 दिनों के अंदर यहां जेनेरिक मेडिसिन शॉप खुल जायेगा. निरीक्षण के बाद डायरेक्टर चेंबर में बैठ कर योजना का अंतिम रूप दिया गया, जिसका आदेश डायरेक्टर ने दे दिया है. अधिकारियों की मानें तो कैंसर में इस्तेमाल किये जाने वाली दवाएं 25 प्रतिशत की छूट पर और बाकी दवाएं 50 से 70 प्रतिशत की छूट पर मरीजों को दी जायेंगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत बनायी गयी अमृत योजना के अंतर्गत जेनेरिक मेडिकल शॉप खोले जा रहे हैं. बुधवार को कंपनी के सदस्यों ने निरीक्षण किया और शॉप खोलने के लिए जगह की तलाश की. 90 दिनों के अंदर मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं मिलनी शुरू हो जायेगी.
डाॅ एनआर विश्वास, डायरेक्टर आइजीआइएमएस