बीयर बार में बैठे बिहार के IAS की तस्वीर वायरल, चर्चा शुरू
पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सचिव आईएएस अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव का बीयर बार में बैठे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. जितेंद्र श्रीवास्तव के फेसबुक पोस्ट में एक ऐसी तस्वीर है, जिसमें वह बीयर बार के अंदर बैठे हुए हैं. उसने सामने सैकड़ों की संख्या में विदेशी शराब की […]
पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सचिव आईएएस अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव का बीयर बार में बैठे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. जितेंद्र श्रीवास्तव के फेसबुक पोस्ट में एक ऐसी तस्वीर है, जिसमें वह बीयर बार के अंदर बैठे हुए हैं. उसने सामने सैकड़ों की संख्या में विदेशी शराब की बोतलें रखी हुई हैं. मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद जितेंद्र श्रीवास्तव ने सफाई देते हुए कहा है कि यह बहुत पुरानी और 2009 की तस्वीर है जब वे ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिये अमेरिका गये हुए थे. जानकारी के मुताबिक उन्होंने इसकी जांच के आदेश भी दे दिये हैं.
गौरतलब हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. सरकार शराबबंदी की सफलता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही है. वहीं फोटो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी है कि आखिर एक तरफ सरकार लोगों को शराब छोड़ने की नसीहत दे रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह की तस्वीर का सामने आना ठीक नहीं है. बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने इस तस्वीर की आलोचना करते हुए तत्काल इसे फेसबुक से हटा लेने की बात कही है. हालांकि विभाग का यही मानना है कि हाल के दिनों में बहुत सारे गैरसरकारी संगठनों एनजीओ की मनमानी पर जितेंद्र श्रीवास्तव ने लगाम लगायी है. कुछ खार खाये लोगों ने इस तरह की तस्वीरें वायरल की होगीं.