13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी ! बिहार के ग्रामीण उत्पाद अब बिकेंगे ऑनलाइन

पटना : बिहारमेंअब ग्रामीण उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन भी होगी. जी हां, यह सच है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजधानी पटना में बकायदा इसकी शुरुआतकी. वैसे डिजिटल सेवा वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर में अब बिजली बिल भी जमा किया जा सकेगा. साथ ही स्थानीय उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी होगी. गुरुवार […]

पटना : बिहारमेंअब ग्रामीण उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन भी होगी. जी हां, यह सच है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजधानी पटना में बकायदा इसकी शुरुआतकी. वैसे डिजिटल सेवा वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर में अब बिजली बिल भी जमा किया जा सकेगा. साथ ही स्थानीय उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री भी होगी. गुरुवार को ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वीएलइ) की कार्यशाला में रविशंकर प्रसाद ने इसे शुरू किया. प्रसाद ने इस अवसर पर सीएससी के अंतर्गत जन औषधि केंद्र और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के पहले केंद्र को भी मंजूरी दी. बेलदारीचक पहला वाइ-फाइ गांव बनेगा, जहां सीएससी इंटरनेट सेवा देगा. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एल एंड टी कंपनी के साथ स्किल डेवलपमेंट कोर्स और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के साथ बैंकिंग सेवाओं संबंधी करार भी किया. दोनों संस्थायें सीएससी के साथ मिलकर गांवों में उद्यमिता को बढ़ावा देंगे.

राज्य में खोला जायेगा 44 कॉल सेंटर

रवि शंकर प्रसाद ने राज्य में 100 सीटों के 44 कॉल सेंटर खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी सेंटर को एक-एक लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. पूरे देश में कुल 48000 सीटों का कॉल सेंटर खोला जायेगा. साथ ही एक लाख और खोले जायेंगे कॉमन सर्विस सेंटर भी खोले जाने की योजना है.देश में डिजिटल क्रांति और इससे रोजगार मुहैया कराने के लिए एक लाख और सीएससी खोलने की योजना है, जिसमें बिहार में दस हजार केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री बनते वक्त देश में 80 हजार सीएससी थे, जिसकी संख्या आज एक लाख 70 हजार हो गयी है.

पीएम के नारे को दोहराया

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटिल इंडिया के नारे को दोहराते हुए कहा कि आइटी से देश में क्रांति आयेगी, जिसके नायक हर नागरिक होंगे. उन्होंने देश बदल रहा है का नारा दिया और बदलाव का सूत्र यह बताया और कहा कि आइटी प्लस आइटी बराबर आइटी उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि मतलब इंडियाज टैलेंट प्लस इंफॉर्मेश टेक्नोलॉजी बराबर इंडिया टुमॉरो.

मंत्रालय की सफलता को साझा किया

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पोस्टल विभाग को इ-कॉमर्स में लगाया गया. पार्सल रेवन्यू में 80 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है. वहीं स्पीड पोस्ट देश का सबसे बड़ा कोरियर सेवा हो गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टल विभाग में कोर बैंकिंग सेवा 230 ब्रांच से बढ़ाकर 22500 शाखाओं तक पहुंचा दी गई है. अब पोस्टल बैंक एसबीआई से भी आगे निकल गया है. मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में 650 जिलों में पेमेंट बैंक शुरू होगा, जहां पोस्टल बैंक एक लाख देना-लेना हो सकेगा. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख ग्रामीण डाक सेवक को मार्च 2017 तक मूविंग एटीएम दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें