फिर निर्विरोध होंगे बीआइए चुनाव या डाले जायेंगे वोट

बीआइए में चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त तक होगा नामांकन सुबोध कुमार नंदन पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) में कार्यालय पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के नये सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वर्ष 2016-17 का चुनाव सितंबर माह के अंत में होगा. इसके लिए जो सदस्य चुनाव में नामांकन या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:14 AM
बीआइए में चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त तक होगा नामांकन
सुबोध कुमार नंदन
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) में कार्यालय पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के नये सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वर्ष 2016-17 का चुनाव सितंबर माह के अंत में होगा. इसके लिए जो सदस्य चुनाव में नामांकन या वोटिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 30 जून तक फीस जमा करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होते ही बीआइए के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. सदस्य कई खेमे में बंट गये हैं.
मालूम हो कि कार्यालय पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के नये सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होता है. हालांकि दो साल पूरे करनेवाले अधिकारी या सदस्य चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिछले दस साल में एक बार 2013 ही चुनाव कराने का नौबत अायी थी, जबकि नौ बार सर्वसम्मति से कार्यालय पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के चुने गये हैं.
चार जुलाई को तैयार होगी सदस्यों की सूची : 30 जून तक आये फीस के आधार पर सूची तैयार होगी. इसमें शामिल सदस्य ही चुनाव के लिए नामांकन और वोटिंग कर सकते है. उसके बाद सदस्य अापत्ति दर्ज करा सकते हैं. अापत्ति निराकरण के बाद चुनाव में भाग लेने वालों की फाइनल सूची चार जुलाई को तैयार होगी.
नामांकन तिथि : चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू होगी तथा नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बीस अगस्त रखी गयी है.
जिन पदों के लिए होना है चुनाव : एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष तथा 30 कार्यकारिणी सदस्यों चुनाव का होगा.
तीन सितंबर तक नाम वापसी की तिथि है. नाम वापसी के बाद ही तय होगा कि इस बार बीआइए का चुनाव होगा या नहीं.
500 सदस्य चुनाव में लेंगे भाग: बीआइए में लगभग 500 सदस्य हैं, जो नये कार्यालय पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version