जिप अध्यक्ष चुनाव के लिए अपने दावे, अपने किस्से
पटना: 45 सदस्यीय पटना जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए पार्षदों के बीच शह मात का खेल जारी है. पद के इच्छुक पार्षद जादुई आकड़ा 23 को पार करने के लिए दलीय राजनेता व जीते हुए जिला पार्षदों से सम्पर्क कर रहे हैं. अब तक के जिला पार्षदों से मिले रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष […]
पटना: 45 सदस्यीय पटना जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए पार्षदों के बीच शह मात का खेल जारी है. पद के इच्छुक पार्षद जादुई आकड़ा 23 को पार करने के लिए दलीय राजनेता व जीते हुए जिला पार्षदों से सम्पर्क कर रहे हैं.
अब तक के जिला पार्षदों से मिले रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष के लिए कांटे की लड़ाई में राजनैतिक आकाओं का वर्चस्व चल रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भोज पॉलिटिक्स में धनरूअा उत्तरी के पार्षद ने भी भोज का आयोजन किया जिसमें 17 पार्षदों के भाग लेने की खबरें आ रही है. बैठक कंकड़बाग स्थित पार्षद के आवास पर हुई.
बड़े जिलास्तरीय नेतागण इस खेल को संभाल रहे हैं. अध्यक्ष पद पर महागठबंधन का खेमा हावी होने के बाद पटना जिला परिषद के लिए भाजपा के सदस्य भले ही कम जीते हो मगर उसका तेवर कम नहीं हुए हैं. वह जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक सकती है. फतुहा से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर यादव ने कहा कि सिर्फ भोज व सम्मान समारोह से जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं बनते इसके लिए पार्षदों का सहयोग मिलना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि चुनाव दलीय आधार पर नहीं हुआ है, कई पार्षद ऐसे है जो किसी दल से सम्बद्ध नहीं हैं. इसके बावजूद भी महागठबंधन के नेता द्वारा यह कहना पूरी तरह भ्रामक है कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष महागठबंधन का होगा. भोज पॉलिटिक्स में अब अगली बारी भाजपा की ओर से भी सम्मान भोज आयोजन का है. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा दावेदारी करने का मन बना रही है. उनके समर्थन में भी 20 के करीब जिला परिषद सदस्य बताये जाते हैं.