profilePicture

एक साल का समय, सभी पार्षद मिल कर करेंगे शहर का विकास : अमरावती

पटना : हाइकोर्ट के फैसला आने के बाद अमरावती देवी ने गुरुवार को पहली महिला डिप्टी मेयर का पदभार संभाल लिया. वे अपराह्न 1:30 बजे अपने समर्थक पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय पहुंची. पदभार ग्रहण करते समय वार्ड पार्षद व स्थायी समिति सदस्या आभा लता ने बुके देकर डिप्टी मेयर का स्वागत किया. पदभार ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:20 AM
पटना : हाइकोर्ट के फैसला आने के बाद अमरावती देवी ने गुरुवार को पहली महिला डिप्टी मेयर का पदभार संभाल लिया. वे अपराह्न 1:30 बजे अपने समर्थक पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय पहुंची.
पदभार ग्रहण करते समय वार्ड पार्षद व स्थायी समिति सदस्या आभा लता ने बुके देकर डिप्टी मेयर का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डिप्टी मेयर अमरावती देवी ने कहा कि शहर की बेहतर साफ-सफाई की जायेगी, इसको लेकर अंचल स्तर पर निगरानी की जायेगी.
अभी जलजमाव का समय है, ऐसे में नाला उड़ाही का भी निरीक्षण किया जायेगा. जहां कमी दिखेगी, तो अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जायेगा. एक वर्ष का समय मिला है, इस समय में सभी पार्षद मिल कर शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे.

Next Article

Exit mobile version