अगले साल जून तक खपत होगी 4500 मेगावाट बिजली

इस्टर्न रिजन पावर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज से पटना : इस्टर्न रिजन पावर कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बैठक में बिजली की क्वालिटी, ट्रांसमिशन क्षति, ब्रेक डाउन सहित बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी. इस्टर्न रिजन पावर कमेटी में बिहार सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:34 AM
इस्टर्न रिजन पावर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज से
पटना : इस्टर्न रिजन पावर कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बैठक में बिजली की क्वालिटी, ट्रांसमिशन क्षति, ब्रेक डाउन सहित बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर अन्य मुद्दे पर चर्चा होगी. इस्टर्न रिजन पावर कमेटी में बिहार सहित झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल व सिक्किम शामिल है.
वर्तमान में कमेटी का अध्यक्ष बिहार सरकार सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत हैं. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के निदेशक आर लक्ष्मणन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले साल जून तक राज्य में बिजली की खपत 4500 मेगावाट हो जायेगी. इआरपीसी की बैठक में भूटान के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं. इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार, एनटीपीसी, पावरग्रिड सहित सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को क्वालिटी, ट्रांसमिशन क्षति, ब्रेक डाउन सहित बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर सदस्य राज्यों सहित बिजली क्षेत्र एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श होगा. दूसरे दिन के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव बैठक को संबोधित करेंगे. देश में पांच रिजन पावर कमेटी है. संवाददाता सम्मेलन में केश्व रंजन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version