बिहटा के सीओ समेत 82 राजस्व अधिकारियों का हुआ तबादला

राज्य में बिहार राजस्व सेवा के अधीन 82 अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी का तबादला कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:43 AM

संवाददाता, पटना

राज्य में बिहार राजस्व सेवा के अधीन 82 अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें राकेश कुमार सिंह को पटना जिले में सीओ बिहटा, अनुज कुमार को सारण जिले में सीओ परसा, संजय कुमार प्रसाद को नवादा जिले में सीओ अकबरपुर, राजेंद्र कुमार राजीव को शेखपुरा जिले में सीओ चेवाड़ा, खुशबू गौतम को नवादा जिले में सीओ पकड़ीबरावां, जयंत कुमार गौतम को सारण जिले में सीओ दरियापुर, महेश को सीओ बोधगया, सौरव कुमार को नालंदा में सीओ बेन, निभा को नवादा में सीओ रोह, ओम प्रकाश भगत को गया में सीओ टनकुप्पा, सतीश कुमार सिंह को सारण में सीओ इसुआपुर, राज नारायण राजा को गोपालगंज में सीओ हथुआ, रमेश को बक्सर में सीओ चौसा, रजत वर्णवाल को सीओ गोपालगंज सदर, कुमारी रूपम शर्मा को गोपालगंज जिले में सीओ थावे, अलका को रोहतास जिले में सीओ बिक्रमगंज, दीपक कुमार को वैशाली जिले में सीओ राघोपुर, कनकलता को वैशाली जिले में सीओ भगवानपुर, पंकज सिंह को सारण जिले में तरैया का सीओ बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version