कैंपस : नीट पीजी के लिए बढ़ायी गयीं 820 सीटें, 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका
ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड और डिप्लोमा की सीटें बढ़ी हैं.
संवाददाता, पटना नीट पोस्ट ग्रेजुएट के लिए मेडिकल में 820 सीटों को बढ़ा दिया गया है. ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड और डिप्लोमा की सीटें बढ़ी हैं. डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 और जनरल मेडिसिन में 103 सीटें बढ़ायी गयी हैं. काउंसेलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की च्वाइस भर सकते हैं. यह विंडो 17 नवंबर तक विकल्प भरने के लिए खुला रहेगा. 17 नवंबर को शाम चार बजे से 11:55 बजे तक च्वाइस लॉक करने का अवसर दिया जायेगा. 17 नवंबर को पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि है. इसके अतिरिक्त इस काउंसेलिंग के जरिये पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएनबी, जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिले होंगे. डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 है और जनरल मेडिसिन में 103 सीटें बढायी गयी हैं. जनरल मेडिसिन मेडिकल का सबसे ज्यादा प्रचलित ब्रांच है. इसके अतिरिक्त ऑर्थोपेडिक्स में 65 सीटें और जनरल सर्जरी में 48 सीटें भी बढ़ायी गयी हैं. डीएनबी में जनरल मेडिसिन में 922 सीटें उपलब्ध हैं और एनेस्थीसिया में 620 सीटें हैं. सामान्य सर्जरी में 500 सीटें मौजूद हैं. पेडियाट्रिक ब्रांच में डिप्लोमा कोर्स के लिए अधिक सीटें जोड़ी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है