डॉक्टर ने मरीज पर उठाया हाथ नहीं किया ऑपरेशन, हंगामा
पटना सर, मेरा भाई अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा. पढ़ने में काफी तेज और वह अपने दम पर हर बार अच्छे नंबर से पास हुआ. हम लोगों को अपने भाई पर काफी उम्मीद है. लेकिन उसकी बीमारी बढ़ती जा रही और आप ऑपरेशन करने के बजाय प्राइवेट में मगध अस्पताल भेज रहे हैं. […]
पटना सर, मेरा भाई अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा. पढ़ने में काफी तेज और वह अपने दम पर हर बार अच्छे नंबर से पास हुआ. हम लोगों को अपने भाई पर काफी उम्मीद है.
लेकिन उसकी बीमारी बढ़ती जा रही और आप ऑपरेशन करने के बजाय प्राइवेट में मगध अस्पताल भेज रहे हैं. यह बात जैसे ही जमुई निवासी मरीज विवेक कुमार के भाई दीपक कुमार ने न्यूरो विभाग के एचओडी डॉ एके अग्रवाल से कही, तो वे आक्रोशित हो गये और ऑपरेशन करने से मना कर दिया. इस पर नाराज परिजनों ने वार्ड में काफी हंगामा किया.