जमीन के अंदर रखते थे हथियार, पकड़े गये चार ट्रेन डकैत

पटना. ट्रेन डकैत लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी के अंदर हथियार व कारतूस को गाड़ कर रखते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जीआरपी की टीम ने चार रेल डकैत को पकड़ लिया. पकड़े गये डकैतों में मंटू कुमार (धनराज टोला, खुसरूपुर), झल्लू उर्फ अभिषेक राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 6:47 AM
पटना. ट्रेन डकैत लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी के अंदर हथियार व कारतूस को गाड़ कर रखते थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जीआरपी की टीम ने चार रेल डकैत को पकड़ लिया.
पकड़े गये डकैतों में मंटू कुमार (धनराज टोला, खुसरूपुर), झल्लू उर्फ अभिषेक राज (बिहटा, सालिमपुर), विकेश कुमार उर्फ विकास यादव (अलीपुर, सालिमपुर) व अवजीत कुमार (कुर्था, खुसरूपुर) शामिल हैं. इन लोगों के पास से तीन देशी पिस्तौल, लूट के 12 हजार नकद व चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. हालांकि इस गिरोह के दो अपराधी राहुल कुमार व भोली यादव फिलहाल फरार हैं. इन दोनों के पास गिरोह के आधा दर्जन पिस्तौल हैं, जो लेकर भागे हुए हैं. पुलिस इन दोनों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
कैपिटल व इंटरसिटी में हुई लूटपाट में संलिप्तता: गिरोह ने 31 मई को कैपिटल एक्सप्रेस में करौंटा पूर्वी आउटर सिगनल के पास व 21 जून को साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी में अथमलगोला के पास लूटपाट की थी. कैपिटल एक्सप्रेस की घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग फरार थे.

Next Article

Exit mobile version