सोशल सेक्टर में वास्तविकता की जरूरत : कोविंद

शिक्षा के बिना गरीब तबकों का विकास संभव नहीं : राज्यपाल पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आद्री की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कहा कि सोशल सेक्टर में काम और अध्ययन तो बहुत होता है पर वास्तविकता उससे दूर होती है. इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. बिहार में काफी संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 6:48 AM
शिक्षा के बिना गरीब तबकों का विकास संभव नहीं : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आद्री की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कहा कि सोशल सेक्टर में काम और अध्ययन तो बहुत होता है पर वास्तविकता उससे दूर होती है. इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.
बिहार में काफी संभावना है. शिक्षा पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार में समाज के गरीब तबकों के लिये कई काम हुए लेकिन शिक्षा के बिना गरीब तबकों का विकास संभव नहीं है. राज्य में राजनैतिक उत्थान के लिए तो बहुत प्रयास हुआ इसका परिणाम भी निकला, लेकिन शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है. आंकड़े विकास को नया आयाम देगी. इसके पहले उन्होंने उपराष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया. इसके पहले आद्री के सदस्य सचिव शैवाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. विल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की बिहार का उप निदेशक उषा किरण तारीगोपुला, नालंदा विवि की कुलपति गोपा सबरवाल, यूनिसेफ के भारत में प्रतिनिधि लुइस जार्ज ने भी संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद हरिवंश, केसी त्यागी, पूर्व सांसदशिवानंद तिवारी .
उपराष्ट्रपति हािमद अंसारी ने किया सम्मानित
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आद्री के पुस्तक का विमोचन किया. इसके पहले उन्होंने प्रो. प्रभात पी घोष को सम्मानित किया. संचालन सेंटर फार पालिसी रिसर्च के प्रो अंजन मुखर्जी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आद्री की सुनीता लाल किया.

Next Article

Exit mobile version