पारिवारिक विवाद को तूल दे रहे सुशील मोदी

संजय सिंह ने मोदी पर किया पलटवार पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मोतिहारी की घटना को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पारिवारिक घटना को तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की किसी नाजुक मसले को जानबूझ कर तूल देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 6:51 AM
संजय सिंह ने मोदी पर किया पलटवार
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मोतिहारी की घटना को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पारिवारिक घटना को तूल दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की किसी नाजुक मसले को जानबूझ कर तूल देने की आदत रही है. मोतिहारी के रामगढ़वा में युवती के साथ गैंगरेप की बात को मेडिकल रिपोर्ट ने खारिज कर दिया है. मेडिकल रिपोर्ट के साथ पुलिस की जांच भी युवती के साथ दुष्कर्म को खारिज करती है.
मेडिकल रिपोर्ट और पुलिस की जांच में गैंग रेप की पुष्टि नहीं हुई है. किसी प्रकार के जख्म नहीं पाये गये हैं. 13 जून को युवती के साथ उसके पड़ोसी शमीउल्लाह ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.
उसी क्रम में लड़की ने ब्लेड से उसे जख्मी कर दिया था. इसी घटना को लेकर 15 जून को दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ. जिसमें शमीउल्लाह उसके भाई इत्यादि ने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट की. इस मामले में रामगढ़वा थाना में शमीउल्लाह सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन गैंगरेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है. सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से दो परिवारों के बीच की दुश्मनी में घटी घटना है, जिसे सुशील मोदी पैनिक बना रहे है जबकि, बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version