करेंट लगने से पलंबर मिस्त्री की मौत

फतुहा : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में चापाकल के लिए बोरिंग कर रहे पलंबर मिस्त्री विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के पारखरजम्मा (थरथरी थाना) निवासी राजबली पासवान का पुत्र कालेज पासवान 25 वर्ष रानीपुर नहर के पास पीएचइडी द्वारा गाड़े जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 7:20 AM
फतुहा : थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में चापाकल के लिए बोरिंग कर रहे पलंबर मिस्त्री विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के पारखरजम्मा (थरथरी थाना) निवासी राजबली पासवान का पुत्र कालेज पासवान 25 वर्ष रानीपुर नहर के पास पीएचइडी द्वारा गाड़े जा रहे चापाकल का पाइप विद्युत के स्पर्श में आ गया, जिससे पाइप में करेंट आ गयी.
उसकी चपेट में पलंबर मिस्त्री आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजन घटनास्थल पर हंगामा करने लगे. तब कार्य करा रहे ठेकेदार चंद्रमौजी सिंह द्वारा मुआवजे की राशि देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.
दानापुर में करेंट से युवती जख्मी
दानापुर. थाना क्षेत्र के गोरा बाजार निवासी वंशी राम की 17 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी शनिवार की सुबह करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गयी. उपचार के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया़ जख्मी के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह में बोर्ड में तार लगाने के क्रम में करेंट लगने से ज्योति जख्मी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version