Advertisement
जागृति यात्रा के लिए खरीदे जायेंगे चार वाहन
तख्त साहिब से शताब्दी गुरुपर्व पर निकलेगी यात्रा पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पर तख्त साहिब से निकलने वाली जागृति यात्रा के लिए प्रबंधक कमेटी चार वाहनों की खरीदारी करेगा. बीते […]
तख्त साहिब से शताब्दी गुरुपर्व पर निकलेगी यात्रा
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पर तख्त साहिब से निकलने वाली जागृति यात्रा के लिए प्रबंधक कमेटी चार वाहनों की खरीदारी करेगा. बीते 19 जून को संपन्न प्रबंधक कमेटी की बैठक में यह सहमति नहीं है.
कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीन नयी बसों व एक इनोवा गाड़ी की खरीदारी होगी, जो नगर कीर्तन के अनुरूप विशेष तौर पर तैयार किया जायेगा. यात्रा के संबंध में वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन मार्ग का मानक तैयार कर कमेटी के अध्यक्ष से स्वीकृति कराना है. इसके बाद यात्रा निकाली जायेगी. संभव है कि यह जागृति यात्रा एक सितंबर से आरंभ होगी. फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है. जागृति रथयात्रा में गुरु महाराज के शस्त्र से लैस रथयात्रा झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य प्रांतों में जायेगी.
प्रकाशोत्सव समारोह के लिए निगम ने जिलों से मांगा सहयोग
पटना . नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने शनिवार को सूबे के भागलपुर, गया, भोजपुर, बेगूसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नवादा, पूर्णिया और कटियार के नगर आयुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें उपलब्ध पोर्टेबल शौचालय व मोबाइल यूरिनल की सूची मांग किया है. नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा कि गरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती समारेाह का आयोजन 11 दिसंबर से 10 जनवरी तक है.
इस दौरान शौचालय व यूरिनल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के सहायक महाप्रबंधक एजीएम तेजेंद्रपाल सिंह ने मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया. तख्त के गं्रथी ने आशीष स्वरूप सिरोपा भेंट किया.
दरबार साहिब में हाजिरी लगाने के बाद एजीएम प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह से मिले. जहां महासचिव ने शताब्दी गुरुपर्व की चल रही तैयारियों से अवगत कराया.साथ ही पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से जुड़े एक ज्ञापन भी सौंपा. एजीएम ने इस दौरान रेलवे की तैयारियों से भी महासचिव को अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement