Advertisement
किसी के दांत टेढ़े, तो किसी को दूरदृष्टि की समस्या
प्रभात खबर व लौरिस्टन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से लगीं शिविर पटना : छह साल से 13 साल तक के बच्चों की सही देखरेख नहीं होने के चलते उनके दांत टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं. लेकिन, पीन लगाने पर और इसके प्रति जागरूक होने से यह समस्या खत्म भी जायेगी. यह कहना है दांत रोग विशेषज्ञ […]
प्रभात खबर व लौरिस्टन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से लगीं शिविर
पटना : छह साल से 13 साल तक के बच्चों की सही देखरेख नहीं होने के चलते उनके दांत टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं. लेकिन, पीन लगाने पर और इसके प्रति जागरूक होने से यह समस्या खत्म भी जायेगी. यह कहना है दांत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार का. शनिवार को प्रभात खबर और लौरिस्टन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया.
जगदेव पथ के लोहिया पथ स्थित लौरिस्टन वैली स्कूल में आयोजित इस कैंप में दांत और आंख की बीमारी से परेशान बच्चों की निशुल्क जांच की गयी. डॉ दीपक ने बताया कि 25 साल की उम्र तक के पिन के माध्यम से दांत को ठीक किया जा सकता है. करीब 50 बच्चों में दांत से जुड़ी शिकायतें आयीं. वहीं, आंख के डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि 25 बच्चों को दूरदृष्टि की समस्या थी. इनको चश्मा लेने की सलाह दी गयी. शिविर में जनरल फीजिशयन विशेषज्ञ डॉ एएस प्रकाश, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ पंकज कुमार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ समरेंद्र कुमार ने भी मरीजों की जांच की.
आज फुलवारीशरीफ में लगेगा कैंप
प्रभात खबर व लौरिस्टन फाउंडेशन की ओर से रविवार को नि:शुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन फुलवारीशरीफ खोजा इमली स्थित नोवा नगर फेज दो के दक्ष प्राकृतिक चिकित्सालय में किया जायेगा. सुबह आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित इस स्वास्थ्य कैंप में आंख, दांत आदि के डॉक्टर स्वास्थ्य का जांच करेंगे और आवश्यक परामर्श देंगे. इस मौके पर जनरल फीजिशयन एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement