profilePicture

आइजीआइएमएस में रैगिंग, दो पर आरोप

पटना : इजीआइएमएस कॉलेज में मेडिकल के एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. दोषी दो सीनियर छात्रों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 2014 बैच के दिनकर कुमार ने सीनियर अमरनाथ कुमार और उसके एक और साथी के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 7:24 AM
पटना : इजीआइएमएस कॉलेज में मेडिकल के एक जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. दोषी दो सीनियर छात्रों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार 2014 बैच के दिनकर कुमार ने सीनियर अमरनाथ कुमार और उसके एक और साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के धनवन्तरी हाॅस्टल में सीनियरों ने मिल कर उसकी रैगिंग ली.
इतना ही नहीं परेशान करने के लिए उसके साथ बदतमीजी, गाली गलौज भी की. छात्र का आरोप है कि पूरी रात हॉस्टल में परेशान किया जाता था और जब संबंधित सीनियर छात्रों की बातें नहीं मानी जाती, तो वह सीनियर होने का हवाला देकर मारपीट भी करते थे. इसको लेकर लगातार हॉस्टल में हंगामा होता था. बड़ी बात तो यह है कि जब इसकी शिकायत होने की बात कही जाती थी, तो सीनियर छात्र हॉस्टल के नियम कहने की बात करते थे.
वहीं जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाने के इंस्पेक्टर मृत्युंजय यादव ने बताया कि 2014 बैच एमबीबीएस का छात्र दिनकर ने अमरनाथ के खिलाफ चार दिन पहले एफआइआर दर्ज करायी है. हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से कोई मामला नहीं दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version