पटना में MBBS सेकेंड इयर छात्र के साथ रैगिंग मामला, 3 दिनों के भीतर होगी कार्रवाई

पटना : राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में हुए रैगिंग के मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने एक विशेष बैठक की. बैठक में तीन दिनों के भीतर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गयी. मामला शनिवार का है जब धन्वंतरी होस्टल के एमबीबीएस सेकेंड इयर के छात्र दिनकर कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 3:50 PM

पटना : राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में हुए रैगिंग के मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों ने एक विशेष बैठक की. बैठक में तीन दिनों के भीतर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गयी. मामला शनिवार का है जब धन्वंतरी होस्टल के एमबीबीएस सेकेंड इयर के छात्र दिनकर कुमार ने अपने से वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था. पीड़ित छात्र ने इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया था.

घटना के बाद से कॉलेज प्रशासन ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की एंटी रैगिग जांच कमेटी बहुत जल्द दोषी छात्रों पर कार्रवाई की बात कर रही है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ डॉक्टर अमरनाथ कुमार और उसके एक साथी पर एमबीबीएस के सेकेंड इयर छात्र ने रैगिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित छात्र ने रात-रात भर परेशान करने की बात कही है. साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया है. फिलहाल कमेटी एक्शन लेने के मूड में दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version