ब्रेक्जिट दुखद घटनाक्रम, लेकिन भारत पर असर नहीं :अरविंद सुब्रमण्यम

पटना : केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आज कहा कि ब्रेक्जिट एक दुखद घटनाक्रम है लेकिन भारत अपने मजबूत वृहद अर्थशास्त्र के चलते इससे प्रभावित नहीं होगा. एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों के तहत यहां आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में ‘भारतीय अर्थव्यवस्था अवलोकन’ विषय पर अपने व्याख्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:52 PM

पटना : केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने आज कहा कि ब्रेक्जिट एक दुखद घटनाक्रम है लेकिन भारत अपने मजबूत वृहद अर्थशास्त्र के चलते इससे प्रभावित नहीं होगा.

एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों के तहत यहां आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में ‘भारतीय अर्थव्यवस्था अवलोकन’ विषय पर अपने व्याख्यान में सुब्रमण्यम ने कहाकि ब्रेक्जिट एक दुखद घटनाक्रम है. इसका असर ब्रिटेन और यूरोप दोनों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अपने मजबूत वृहद अर्थशास्त्र की वजह से हम इससे निपटने में सक्षम हैं. सुब्रमण्यम ने कहा कि ब्रेक्जिट एक अहम घटनाक्रम है जिसके ब्रिटेन और यूरोप दोनों के लिए गंभीर राजनीतिक और आर्थिक परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इतिहास में यह महत्वपूर्ण क्षण है.

Next Article

Exit mobile version