दारु पीने से रोका, तो पत्नी को मार डाला

बिहटा: शराबी पति ने सोमवार को नवविवाहिता पत्नी को मामूली विवाद में बसुला (लकड़ी काटनेवाला औजार) से काट कर मार डाला. पड़ोसियों ने महिला को बिहटा रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना में इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 8:10 AM

बिहटा: शराबी पति ने सोमवार को नवविवाहिता पत्नी को मामूली विवाद में बसुला (लकड़ी काटनेवाला औजार) से काट कर मार डाला. पड़ोसियों ने महिला को बिहटा रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना में इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने आक्रोशित हो गये और पति को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के चंगुल से उसे छुड़ा कर उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परेव निवासी सुबोध प्रसाद (25 वर्ष) ने उसी गांव की खुशबू कुमारी (20 वर्ष) के साथ पिछले ही साल प्रेम विवाह किया था. वह बरतन बनाने का काम करता है. शादी के कुछ दिन बाद उसे शराब की लत लग गयी. इस कारण पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता था. इससे पत्नी रूठ कर मायके चली जाती थी, जिसका पति हमेशा विरोध करता था. वहीं, पत्नी के मायके जाने के बाद सुबोध के ससुरालवाले उसे काफी फटकार लगाते थे.

डेढ़ माह पूर्व पति ने किया था आत्महत्या का प्रयास : लगभग डेढ़ माह पूर्व पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने जहर खाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था. सोमवार की सुबह भी दोनों में कहा-सुनी हुई थी. घटना की जानकारी देते हुए आरोपित पति का भाई व उसी घर में रहनेवाले सुभाष प्रसाद ने बताया की सोमवार की सुबह दोनों में किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी.

मैं बरतन बनानेवाले अपने कारखाने, जो घर के बगल में स्थित है गया था, कि अचानक छोटे बेटे ने आकर बताया की चाची अपने कमरे में खून से लथपथ पड़ी हुई है. यह खबर सुन कर घर में जा कर देखा, तो होश उड़ गये. फौरन पुलिस को सूचना देते हुए खुशबू को जख्मी हालत में बिहटा हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां से उसे पटना भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Next Article

Exit mobile version