रांची में आज पूर्वोत्तर परिषद की बैठक, नीतीश लेंगे भाग
बिहार-झारखंड के बीच लंबित मुद्दों पर चर्चा पटना : रांची में सोमवार को होनेवाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में बिहार केंद्र के समक्ष राज्य की लंबित परियोजनाओं और झारखंड के साथ सिंचाई की पूर्व की परियोजनाओं पर जल्द अमल की मांग उठायेगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में […]
बिहार-झारखंड के बीच लंबित मुद्दों पर चर्चा
पटना : रांची में सोमवार को होनेवाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में बिहार केंद्र के समक्ष राज्य की लंबित परियोजनाओं और झारखंड के साथ सिंचाई की पूर्व की परियोजनाओं पर जल्द अमल की मांग उठायेगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. बैठक में बिहार व झारखंड के बीच लंबित
नॉर्थ काेयल बटाने और तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बिहार सरकार अपना पक्ष रखेगी. जानकारी के अनुसार बैठक में झारखंड को नक्शा सौंपने की चर्चा होगी. परिवहन की संपत्ति और दायित्व समेत कई मामलों को दूर करने पर विचार किया जायेगा.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बिहार से झारखंड के अगल होने के बाद दोनों राज्यों के बीच कई लंबित मामले हैं. परिषद की बैठक में उसे दूर किया जायेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि बीआरजीएफ से बिहार को पैसे मिलने में देरी होती है.
केंद्र से जल्द पैसा मिलने के लिए राज्य का पक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के बीच संपत्ति से संबंधित मामले, केंद्र और राज्य के बीच के लंबित कई मामलों समेत अन्य मसलों पर विचार किया जायेगा. इसमें सभी राज्य अपना पक्ष रखेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी भाग लेने की संभावना है. बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और संबंधित विभागों के प्रधान सचिव बैठक में शामिल होंगे. वहीं, केंद्र सरकार के विवादों से संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे.
बिहार का एजेंडा क्या
बिहार व झारखंड के बीच लंबित नॉर्थ काेयल, बटाने व तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अपना पक्ष रखेगा. इन पर शीघ्र अमल की मांग
झारखंड को नक्शा सौंपने की भी चर्चा होगी
झारखंड से परिवहन की संपत्ति और दायित्व समेत कई मामलों को निबटाने पर होगा विचार
बीआरजीएफ से बिहार को पैसे मिलने में देरी होती है. केंद्र से जल्द पैसा देने का हाेगा आग्रह