रघुवर की पढ़ाई नहीं पढ़ते हमारे बच्चे : लालू
पटना. रघुवर दास के बयान पर लालू प्रसाद ने कहा है कि जो पढ़ाई रघुवर दास करा रहे हैं, वही पढ़ायें. रघुवर की पढ़ाई हमारे बच्चे नहीं पढ़ते हैं. लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. हर मुद्दे […]
पटना. रघुवर दास के बयान पर लालू प्रसाद ने कहा है कि जो पढ़ाई रघुवर दास करा रहे हैं, वही पढ़ायें. रघुवर की पढ़ाई हमारे बच्चे नहीं पढ़ते हैं. लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं रघुवर: तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि रघुवर दास हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं. उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, पहले उसे पूरा करें. वह बतायें कि उनका एजेंडा क्या है. पहले वह बिहारी को झारखंड में नौकरी नहीं देने की बात करते थे. अब बिहारी बच्चों को पढ़ाने की बात करने लगे हैं.