profilePicture

गुरुपर्व के कार्यक्रम तख्त साहिब में होंगे

पटना सिटी : दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पर अधिकांश धार्मिक कार्यक्रम तख्त साहिब में ही आयोजित होगे. हालांकि गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में भी विशेष दीवान सजेगा. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:20 AM
पटना सिटी : दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पर अधिकांश धार्मिक कार्यक्रम तख्त साहिब में ही आयोजित होगे. हालांकि गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में भी विशेष दीवान सजेगा. साथ ही वहां से नगर कीर्तन भी निकलेगा.
प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि इसके लिए बीते 19 जून को तख्त साहिब में संपन्न बैठक में भी निर्णय लिया गया है. बैठक में लिये गये निर्णय के बाद कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने भी इस तरह के संकेत दिये थे. जिसमें कहा गया था कि तख्त साहिब में एक जनवरी 2017 को अखंड पाठ रखा जायेगा, दो जनवरी को गतका दल का प्रदर्शन होगा.
तीन जनवरी को फिर अखंड पाठ रखा जायेगा. चार जनवरी को तख्त साहिब में धार्मिक आयोजन के साथ गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकलेगा.
पांच जनवरी को तख्त साहिब में मुख्य समारोह मनाया जायेगा. जबकि पांच को ही गांधी मैदान में विशेष दीवान सजेगा. जिसमें प्रधानमंत्री, मंत्री व राजनेता समेत अन्य शामिल हो सकते है. फिलहाल अभी कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि शताब्दी गुरुपर्व केेे अधिकांश धार्मिक कार्यक्रम तख्त साहिब के परिसर में ही आयोजित होगा. जिसमें देश-विदेश से आने वाली संगत शामिल होगी.

Next Article

Exit mobile version