जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में बने एक समान कानून : तोगड़िया
पटना : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में दो बच्चे का कानून बनना चाहिए. एक ही देश में अल्पसंख्यक के नाम पर दो कानून किसी को मान्य नहीं होगा. अगर देश का समग्र आर्थिक विकास चाहिए, तो इसके लिए सरकार एक समान कानून बनाये और जो दो […]
पटना : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में दो बच्चे का कानून बनना चाहिए. एक ही देश में अल्पसंख्यक के नाम पर दो कानून किसी को मान्य नहीं होगा. अगर देश का समग्र आर्थिक विकास चाहिए, तो इसके लिए सरकार एक समान कानून बनाये और जो दो बच्चे के कानून को नहीं माने, उसे देश से बाहर जाने का रास्ता दिखाया जाये. डॉ तोगड़िया रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां हिंदुओं की संख्या कम हुई है.
वह क्षेत्र भारत से कट गया है. कश्मीर से तीन लाख हिंदुओं का पलायन हो गया, जबकि यूपी व बिहार से हिंदुओं का पलायन लगातार जारी है. इसे रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने एक नारा दिया है कि अब पलायन नहीं, पराक्रम होगा. यानी एक हिंदू में कोई हाथ लगायेगा, तो एक हजार हिंदू उसके साथ होंगे, क्योंकि बिहार व यूपी से जब हिंदुओं का पलायन 1990 के बाद हुआ, तो उस वक्त सरकार लालू प्रसाद व मुलायम सिंह की ही रही होगी.
ये हिंदू होते हुए हमारी मां-बहनों की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, तो हमें कुछ न कुछ करना होगा. आज अल्पसंख्यक के नाम पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन इसका फायदा हिंदुओं को नहीं मिल रहा है. अब विश्व हिंदू परिषद पलायन किये लोगों का सर्वे गांवाें में करेगा और उसे दोबारा से उसी जगह पर बसायेंगे, क्योंकि यह देश हमारा है.
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद में मुसलमान फोर्स से, ईसाई सोर्स से अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय, स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज, डॉ आरएन सिंह, डॉ एसएन आर्या सहित कई लोग मौजूद थे.