पूर्व मेयर व सहयोगियों पर रंगदारी मांगने का आरोप

पटना : पूर्व मेयर संजय कुमार व उनके सहयोगी सुरेश कुमार(भंवरपोखर, पीरबहोर) पर नवीन कुमार गुप्ता (भंवर पोखर) ने अपने साथ और मां उर्मिला देवी के साथ मारपीट करने व पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नवीन कुमार गुप्ता ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस फिलहाल मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:28 AM
पटना : पूर्व मेयर संजय कुमार व उनके सहयोगी सुरेश कुमार(भंवरपोखर, पीरबहोर) पर नवीन कुमार गुप्ता (भंवर पोखर) ने अपने साथ और मां उर्मिला देवी के साथ मारपीट करने व पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नवीन कुमार गुप्ता ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मारपीट के संबंध में लिखित शिकायत मिली है. जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा. फिलहाल दूसरे पक्ष से किसी प्रकार का आवेदन नहीं आया है.
गुप्ता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि पूर्व मेयर व वार्ड पार्षद संजय कुमार ने उसके नौलखा कोठी इलाके में स्थित निबंधित जमीन पर शिलान्यास पट्ट लगा दिया था. इसको उन लोगों ने 25 जून को हटा दिया था. इसके बाद रविवार को वे अपनी मां उर्मिला देवी के साथ बाइक से आ रहे थे.
वे लाेग गेट बनवा कर ठेला से ला रहे थे. इसी बीच संजय कुमार, सुरेश कुमार समेत चार-पांच लोगों ने बाइक को रोक दी और मारपीट की. आरोप है कि संजय कुमार ने उन लोगों से पांच लाख रंगदारी मांगी और कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे, तब तक मकान नहीं बनने देंगे. इधर इस संबंध में संजय कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन उनका नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताता रहा.

Next Article

Exit mobile version