केंद्र में शाह व तानाशाह की सरकार : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के जो नेता बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने केंद्र में देखना चाहिए कि वहां शाह और तानाशाह की सरकार है. भाजपा के नेता अंधे हो गये हैं, उनको किसी भी चश्मे से कुछ नहीं दिखेगा. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के जो नेता बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने केंद्र में देखना चाहिए कि वहां शाह और तानाशाह की सरकार है. भाजपा के नेता अंधे हो गये हैं, उनको किसी भी चश्मे से कुछ नहीं दिखेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंटरनेशनल लीडर हैं.
नीतीश कुमार ने लोगों को जीने की कला सिखायी है. संघर्ष में कैसे मजबूत रहा जाता है, वह सिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नीतीश कुमार को चुनौती दी थी, तो पूरा बिहार एकमत होकर नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा हो गया था और बिहार के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी. संजय सिंह ने कहा कि दो साल पूरे होने पर जनता की कमाई को विज्ञापन में लुटाया जा रहा है. भाजपा सिर्फ अपना विकास देख रही है. जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है.