देश में अनाज की कोई कमी नहीं : रामविलास

पटना : केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को एसके मेमोरियल सभागार में उज्ज्वला योजना के लॉचिंग समारोह में कहा कि देश में अनाज की कोई कमी नहीं है. बिहार सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू कराने में सहयोग करे. बिहार को चार लाख टन अनाज दिया जाता है. अनाज की कोई कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 5:59 AM
पटना : केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को एसके मेमोरियल सभागार में उज्ज्वला योजना के लॉचिंग समारोह में कहा कि देश में अनाज की कोई कमी नहीं है.
बिहार सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू कराने में सहयोग करे. बिहार को चार लाख टन अनाज दिया जाता है. अनाज की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव व उपेंद्र कुशवाहा विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, सांसद गोपाल नारायण सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. समारोह में सांसद अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, रमा देवी. अजय निषाद, संजय जायसवाल, संजय मयूख, सूरजनंदन कुशवाहा, लालबाबू, संजीव चौरसिया आदि भी मौजूद थे.
ये भी बोले
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन : देश बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है.
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद : बिहार के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. मोदी सरकार बदलाव के लिए काम करती है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की चिंता करती है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीनतराम मांझी : बिहार की स्थिति सामान्य नहीं है. केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी : यह योजना लोगों के जीवन में बदलाव लायेगी .

Next Article

Exit mobile version