मसौढ़ी : पीपरा थाना अंतर्गत वाजितपुर गांव में रविवार की शाम जमीन विवाद में एक पक्ष द्वारा कुछ बदमाशों के साथ मिलकर घर में घुस कर फायरिंग किया गया. लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
पुलिस कार्रवाई में चारों बदमाश पकड़े गये, जिनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया. जानकारी के अनुसार गांव के गोविंद सिंह और सुरेश सिंह के बीच जमीन का विवाद था. इसको लेकर रविवार को कुछ कहासुनी भी हुई. सुरेश सिंह का पुत्र सोनू कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गोविंद सिंह के घर में घुस गया और दो राउंड फायरिंग की, जिसमें गोविंद सिंह बाल-बाल बच गये. फायरिंग के बाद सभी भागने मे सफल रहे. पुलिस वाजितपुर गांव पहुंची और छानबीन शुरू की.
जहां सोनू कुमार और उसके पिता सुरेश सिंह को पकड़ा गया. इउसके बयान पर घटना में शामिल पुनपुन पकड़ी निवासी बबलू,रवि और अशोक कुमार को भी हिरासत में लिया गया. पीपरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है, जिनके द्वारा जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.